बीएचयू स्पेशल कोर्स की फीस माफी के लिए कुलपति को ज्ञापन
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा कुलपति द्वारा महामना पर किए गए टिप्पणी के बाद छात्रों ने कुलपति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है छात्रों द्वारा स्पेशल कोर्स की फीस माफी को लेकर कुलपति महोदय को ज्ञापन दिए।
छात्र सोशल मीडिया ट्विटर, फेसबुक के माध्यम से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के शोध छात्र मृत्युंजय तिवारी आजाद बताते हैं कि इस महामारी और बाढ़ के प्रकोप से लोगों की आर्थिक स्थिति खस्ताहाल हो चुकी है लोगों के रहने खाने का इंतजाम भी बड़ी मुश्किल से हो पा रहा है। इस पैन्ˈडे̮मिक् के दौर में अगर पैसे की अभाव में पढ़ाई छूट जाती है तो बहुत ही चिंताजनक है अतः हम सब का प्रयास रहेगा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए छात्रों की फीस को माफ करें।
Comments
Post a Comment