सर सुंदरलाल अस्पताल (बीएचयू) परिसर में क्षतिग्रस्त सीढ़ी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा अस्पताल प्रशासन बेपरवाह
अस्पताल की ओपीडी में बनारस और आसपास जिलों के साथ ही बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, नेपाल से हर दिन सात हजार से अधिक मरीज आते हैं।
लेकिन सुरक्षा मानकों का थोड़ा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।
द्वितीय तल ओ.पी.डी. कॉम्प्लेक्स जाने वाली सीढ़ी
क्षतिग्रस्त है आए दिन हजारों मरीज का सीढ़ी पर आना जाना लगा रहता है गंभीर मरीजों को स्ट्रेचर के माध्यम से इसी रास्ते से ले जाया जाता है अगर इसपर तत्काल ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ा हादसा हो सकता हैै।
चुकी प्रधनमंत्री मोदी जी का संसदीय क्षेत्र है बीएचयू के लिये प्रधनमंत्री जी द्वारा 100 बेड एमसीएच विंगः 45.50 करोड़ रुपयेे
रीजनल इंस्टीट्यूट आप्थैल्मोलाजीः 29.63 करोड़ रुपयेे80 टीचर रेजिडेंशियल फ्लैटः 46.71 करोड़ रुपये
देने के बाद भी एक मामूली सीढी पर हादसे का इंतजार किया जा रहा है तो ये सरासर लापरवाही है।
Comments
Post a Comment